सूरज पाल सिंह विधायक – सोहना से हरियाणा सरकार में राजपूत कोटे से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नियुक्त

Estimated read time 1 min read

हार्दिक बधाई, प्रिय कँवर संजय सूरज पाल सिंह विधायक सोहना को हरियाणा सरकार में राजपूत कोटे से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार। राज्य मंत्री कँवर साहब के उज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनसे अपेक्षा की जाती है कि अब शीघ्र ही हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड, सरकारी विश्र्वविद्यालय में कुलपति पद पर राजपूत प्रतिनिधित्व,राजपूत वाटिका गुड़गांव की अधिग्रहित भूमि को मुक्त कराने,हरियाणा राजपूत कल्याण बोर्ड की स्थापना,सरकारी रिकार्ड में राजपूत आबादी का वास्तविक आंकड़ा दर्ज कराने,कैथल प्रकरण में न्याय दिलाने,परिसीमन 2026 में विधानसभा लोकसभा सीटों का आरक्षण नगर पालिका पंचायत की तरह रोटेशन से करवाने के समाज द्वारा लम्बे समय से चलाए जा रहे अभियान को सिरे चढ़ाने में अपनी प्रभावी सहभागिता निभाएंगे । पुनः आपको बधाई देते हुए समाज के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स,जिला- प्रदेश की सक्रिय राजपूत क्षत्रिय सभाओं के आपकी पदोन्नति में दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक आभार। राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, अध्यक्ष हरियाणा राजपूत प्रतिनिध सभा

You May Also Like

 प्रिय अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन परिवार के लिए तो असहनीय आघात है ही पूरे राजपूत समाज को भी झकझोर कर गया। समाज को दोनों ऊर्जावान, समर्पित समाजसेवी , प्रगतिशील सोच के धनी भावी कर्ण धारकों से बहुत उम्मीद थी। समाज के दो अनमोल रत्न यूँ हमें अचानक छोड़ कर चले जाएंगे कभी सोचा नहीं था। व्यक्तिगत रूप से भी दोनों की कमी मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर से हाथ जोड़ विनती है कि हम सब शोकाकुल परिवार जनों,समाज जनों,रिश्तेदारों और इष्ट जनों को य़ह वज्रपात सहने की शक्ति देकर दिवंगत श्रेष्ठ आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति शांति शांति अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन 

 प्रिय अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन परिवार के लिए तो असहनीय आघात है ही पूरे राजपूत समाज को भी झकझोर कर गया। समाज को दोनों ऊर्जावान, समर्पित समाजसेवी , प्रगतिशील सोच के धनी भावी कर्ण धारकों से बहुत उम्मीद थी। समाज के दो अनमोल रत्न यूँ हमें अचानक छोड़ कर चले जाएंगे कभी सोचा नहीं था। व्यक्तिगत रूप से भी दोनों की कमी मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर से हाथ जोड़ विनती है कि हम सब शोकाकुल परिवार जनों,समाज जनों,रिश्तेदारों और इष्ट जनों को य़ह वज्रपात सहने की शक्ति देकर दिवंगत श्रेष्ठ आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति शांति शांति अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन 

More From Author

 प्रिय अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन परिवार के लिए तो असहनीय आघात है ही पूरे राजपूत समाज को भी झकझोर कर गया। समाज को दोनों ऊर्जावान, समर्पित समाजसेवी , प्रगतिशील सोच के धनी भावी कर्ण धारकों से बहुत उम्मीद थी। समाज के दो अनमोल रत्न यूँ हमें अचानक छोड़ कर चले जाएंगे कभी सोचा नहीं था। व्यक्तिगत रूप से भी दोनों की कमी मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर से हाथ जोड़ विनती है कि हम सब शोकाकुल परिवार जनों,समाज जनों,रिश्तेदारों और इष्ट जनों को य़ह वज्रपात सहने की शक्ति देकर दिवंगत श्रेष्ठ आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति शांति शांति अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन 

 प्रिय अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन परिवार के लिए तो असहनीय आघात है ही पूरे राजपूत समाज को भी झकझोर कर गया। समाज को दोनों ऊर्जावान, समर्पित समाजसेवी , प्रगतिशील सोच के धनी भावी कर्ण धारकों से बहुत उम्मीद थी। समाज के दो अनमोल रत्न यूँ हमें अचानक छोड़ कर चले जाएंगे कभी सोचा नहीं था। व्यक्तिगत रूप से भी दोनों की कमी मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर से हाथ जोड़ विनती है कि हम सब शोकाकुल परिवार जनों,समाज जनों,रिश्तेदारों और इष्ट जनों को य़ह वज्रपात सहने की शक्ति देकर दिवंगत श्रेष्ठ आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति शांति शांति अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन 

+ There are no comments

Add yours