हार्दिक बधाई, प्रिय कँवर संजय सूरज पाल सिंह विधायक सोहना को हरियाणा सरकार में राजपूत कोटे से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार। राज्य मंत्री कँवर साहब के उज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनसे अपेक्षा की जाती है कि अब शीघ्र ही हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड, सरकारी विश्र्वविद्यालय में कुलपति पद पर राजपूत प्रतिनिधित्व,राजपूत वाटिका गुड़गांव की अधिग्रहित भूमि को मुक्त कराने,हरियाणा राजपूत कल्याण बोर्ड की स्थापना,सरकारी रिकार्ड में राजपूत आबादी का वास्तविक आंकड़ा दर्ज कराने,कैथल प्रकरण में न्याय दिलाने,परिसीमन 2026 में विधानसभा लोकसभा सीटों का आरक्षण नगर पालिका पंचायत की तरह रोटेशन से करवाने के समाज द्वारा लम्बे समय से चलाए जा रहे अभियान को सिरे चढ़ाने में अपनी प्रभावी सहभागिता निभाएंगे । पुनः आपको बधाई देते हुए समाज के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स,जिला- प्रदेश की सक्रिय राजपूत क्षत्रिय सभाओं के आपकी पदोन्नति में दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक आभार। राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, अध्यक्ष हरियाणा राजपूत प्रतिनिध सभा
सूरज पाल सिंह विधायक – सोहना से हरियाणा सरकार में राजपूत कोटे से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नियुक्त
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours