श्री प्रविन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्री जंग बहादुर सिंह चौहान क़ो हरियाणा का महाधिवक्ता (एडवोकेट जरनल) नियुक्त किया गया है l गांव सगा जिला करनाल हरियाणा के मूल निवासी हैं l इससे पूर्व 6 दिसंबर,2014 से हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में काम करते रहे और 27.11.2018 तक कई महत्वपूर्ण मामलों में हरियाणा राज्य की उत्कृष्ट पैरवी की। इसके बाद 28.11.2018 से हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के सदस्य पद पर नियुक्त किये गये। अब हरियाणा के महाधिवक्ता (एडवोकेट जरनल) नियुक्त किया गया है l प्रवींद्र सिंह ने दयाल सिंह कॉलेज, करनाल से बीएससी नॉन-मेडिकल किया वर्ष 1999 में दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री पूरी की। अपने पिता श्री जेबीएस चौहान, जिला न्यायालय, करनाल के वरिष्ठ अधिवक्ता के कुशल मार्गदर्शन में वकालत का अभ्यास शुरू किया और वर्ष 2001 से चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित हो गए । श्री ज़ंग बहादुर सिंह करनाल जिले के बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे l पहली बार किसी राजपूत की इस पद पर नियुक्त होने की गौरवमय उपलब्धि पर पूरे समाज को गर्व है। समाज व परिवार का नाम रोशन करने वाले प्रविंद्र युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं l क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं 🙏🙏🌹🌹
हरियाणा महाधिवक्ता श्री प्रविंद्र सिंह चौहान
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours