सम्मानित साथियो, वर्ष 2024 में बड़े सौभाग्य से हरियाणा मंत्रिमंडल में 24 साल बाद श्री श्याम सिंह राणा के रूप में समाज को कैबिनेट मंत्री का पद प्राप्त हुआ है। राणा जी ने भी अपनी कार्यशैली से अपने विधानसभा क्षेत्र,पार्टी संगठन और समाज के बीच बेह्तरीन सामंजस्य का उदाहरण पेश किया है। समाज के विभिन्न संगठन और राजनीतिक रूप से सक्रिय नेताओं को लोकशाही की मानसिकता का परिचय देते हुए इस सुनहरी अवसर का समाज हित में भरपूर लाभ उठाना चाहिए। मंत्री जी के सरकारी आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के साथ उन्हें सामाजिक तौर पर भी आमंत्रित कर परस्पर आत्मीयता का परिचय देना भी हम सब का दायित्व बनता है। ठाकुर बीर सिंह, कँवर राम पाल सिंह और कँवर सूरज पाल सिंह के स्वर्णिम कार्य काल को याद करते हुए अब हमें श्री श्याम सिंह राणा और श्री योगेन्द्र सिंह राणा विधायक के कार्यकाल को भी समाज के सर्वागीण उत्थान में एक मील का पत्थर बनाने का प्रयास करना होगा।
वर्ष 2025 के आगमन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आओ इस दिशा में हम सब मिलकर सामुहिक प्रयास करें। जय क्षात्र धर्म -जय भारत- जय हरियाणा
+ There are no comments
Add yours