नवरात्र के शुभ मुहूर्त हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की वेब साइट,यू ट्यूब चैनल का ऑनलाइन अवलोकन

Estimated read time 1 min read

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा अब ऑनलाइन भी समाज सेवा में समर्पित हो गई है । आज नवरात्र के शुभ मुहूर्त में सभा की वेब साइट,यू ट्यूब चैनल का उद्योगीक क्षेत्र बावल – संगवाडी के एक प्लांट में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह खेड़ी डालूँ सिंह, महाराणा प्रताप जयंती समिति के संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर जिला न्याय वादी, उद्योगपति आर एस चौहान, नरसी चौहान,ग़जराज सिंह चौहान मैनेजर, मानसिंह चौहान एडवोकेट, ठाकुर प्रताप सिंह चौहान,सवाई सिंह,रमेश चौहान,,जय सिंह तंवर,राजेन्द्र सिंह,सुनील तंवर,योगेन्द्र चौहान अजयपाल ठाकुर पलवल आदि उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय पर सक्रिय सभाओं के माध्यम से जुलाई अगस्त 2023 में किए गए मिशन परिसीमन 2026 जनसंपर्क अभियान के दौरान जुटाई गई महत्वपूर्ण जानकारी सभा की वेब साइट पर डाली जा रही है।
हरियाणा राजपूत समाज के लोकशाही में निर्वाचित ज़न प्रतिनिधियों का संक्षिप्त जीवन परिचय, राजपूत आबादी वाले गांवों की सूची,शहीद एवं वीरता पदक से अलंकृत रणबांकुरों का ब्यौरा, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों के नाम पर बने चौक-भवन-शिक्षण संस्थानों की जानकारी, सिविल तथा सैन्य उच्च अधिकारियों की जानकारी,विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले समाज के प्रतिभावान जनों की उपलब्धियों का ब्यौरा,व्यापार-कारोबार तथा प्रोफेशनल जगत में समाज के उद्यमियों की भागीदारी सहित लगभग हर उपयोगी जानकारी एक क्लिक पर साइट में उपलब्ध करवाई जा रही है।इससे पूर्व समाज क़ो इसी प्रकार की जानकारी समाज के बहुत समर्पित व्यक्तित्व अजयपाल ठाकुर अपनी फेसबुक व राजपूत यूनिटी पेज समाज के भिन्न भिन्न राजपूत समाज ग्रुपो डालकर लोगो क़ो उपलब्ध करते थे आगे भी करते रहेंगे साईट का लिंक https://www.haryanarajputpartinidhisabha.com/ दिया गया इस पर भी ऑनलाइन देख सकते है सभी समाज के लोगो से अनुरोध समाज की कोई महत्वपूर्ण जानकारी या प्रतिभावान लोगो क़ो जीवनी अन्य व्योरा जिससे हमारी युवा पीढ़ी क़ो मोटिवेशन मील सके मेरे वाट्सअप मोबाइल 9255563075 नम्बर या फेसबुक मेसिनजर पर दे सकते है जिससे हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की वेब साइट,यू ट्यूब चैनल पर डाली जा सके जिससे समाज हर जानकारी ऑनलाइन मील सके

हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा
धन्यवाद 🙏🙏🌹🌹

Email : hrps.rajputsabha@gmail.com

You May Also Like

More From Author

 प्रिय अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन परिवार के लिए तो असहनीय आघात है ही पूरे राजपूत समाज को भी झकझोर कर गया। समाज को दोनों ऊर्जावान, समर्पित समाजसेवी , प्रगतिशील सोच के धनी भावी कर्ण धारकों से बहुत उम्मीद थी। समाज के दो अनमोल रत्न यूँ हमें अचानक छोड़ कर चले जाएंगे कभी सोचा नहीं था। व्यक्तिगत रूप से भी दोनों की कमी मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर से हाथ जोड़ विनती है कि हम सब शोकाकुल परिवार जनों,समाज जनों,रिश्तेदारों और इष्ट जनों को य़ह वज्रपात सहने की शक्ति देकर दिवंगत श्रेष्ठ आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति शांति शांति अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन 

 प्रिय अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन परिवार के लिए तो असहनीय आघात है ही पूरे राजपूत समाज को भी झकझोर कर गया। समाज को दोनों ऊर्जावान, समर्पित समाजसेवी , प्रगतिशील सोच के धनी भावी कर्ण धारकों से बहुत उम्मीद थी। समाज के दो अनमोल रत्न यूँ हमें अचानक छोड़ कर चले जाएंगे कभी सोचा नहीं था। व्यक्तिगत रूप से भी दोनों की कमी मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। परम पिता परमेश्वर से हाथ जोड़ विनती है कि हम सब शोकाकुल परिवार जनों,समाज जनों,रिश्तेदारों और इष्ट जनों को य़ह वज्रपात सहने की शक्ति देकर दिवंगत श्रेष्ठ आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति शांति शांति अमित पाल सिंह परमार और तिलक राज चौहान का एक ही दिन आकस्मिक निधन 

+ There are no comments

Add yours